News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुहीराज को आदर्श विधानसभा बनाने हेतु संकल्पित हूं- विजय राय

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 6, 2022 | 5:19 PM
1713 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुहीराज को आदर्श विधानसभा बनाने हेतु संकल्पित हूं- विजय राय
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य जनता की सेवा करना व क्षेत्र के विकास के लिए सार्थक प्रयास कर तमकुहीराज विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना है यही मेरा सपना है और इसके लिए मैं संकल्पित हूं ।I am determined to make Tamkuhiraj's ideal assembly - Vijay Rai

आज की हॉट खबर- बाल दिवस पर विद्यालय में मची रही धूम, बच्चों ने...

जिले के विधानसभा तमकुहीराज से भारतीय जनता पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार भाजपा नेता विजय राय ने आज तरया मंडल में अपने जन सम्पर्क के दौरान न्यूज अड्डा से भेंटवार्ता के दौरान कहा कि मेरे जीवन का पहला मुख्य लक्ष्य जनता की सेवा करना एवं विधानसभा तमकुहीराज के विकास के लिए सार्थक व ईमानदार प्रयास कर विधानसभा तमकुहीराज को एक आदर्श विधानसभा बनाना है। यही मेरा सपना है और इसको साकार करने के लिए मैंने संकल्प भी लिया है। यह लक्ष्य केवल भाजपा के सिद्धान्तों व माननीय प्रधानमंत्री जी व यशस्वी मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन व आदर्शों पर चलकर ही प्राप्त किया जा सकता है।

सामाजिक भाईचारा बनाकर सर्व समाज का विकास, अधिकार, सुरक्षा व सम्मान दिलाना भाजपा का मुख्य लक्ष्य है। भाजपा के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है। मेरी पार्टी का चुनावी एजेंडा केवल कागजों पर ही नहीं होता है बल्कि धरातल पर भी “मुख्यमंत्री योगी जी का काम बोलता है” के रूप में दिखाई देता है।I am determined to make Tamkuhiraj's ideal assembly - Vijay Rai

उन्होंने आगे कहा की सभी वर्गों ने उत्तरप्रदेश को उत्तमप्रदेश बनाने की दिशा में काम किया है। गरीबों, किसानों, मजदूरों, मजबूरों, मजलूमों, कमजोरों, उपेक्षितों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के हितों, सम्मान व सुरक्षा हेतु भाजपा सरकार कृत संकल्पित है।माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करेगी विधानसभा तमकुहीराज विकास की राह देख रहा है गुरुवार को तरया मंडल में जंसमपर्क एवं नुक्कड़सभा के माध्यम से भाजपा द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कमल निशान पर वोट देने की अपील करते हुए विजय राय भाजपा नेता विधानसभा तमकुहीराज ने आम अवाम से अपील किया।साथ में रामअवध चौहान जी, हरिकेश सिंह जी, कमलेश यादव जी, रिंकू राय जी, आलोक बारी जी, मिथिलेश कुशवाहा जी, रंजीत पटेल जी, बबलू जी एवं अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking