गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सक्रिय अन्तर्राज्यीय लुटेरों पर जीआरपी गोरखपुर पुलिस ने करारा प्रहार किया है। पुलिस ने बिहार और गोरखपुर जिले से जुड़े चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बहुमूल्य जेवरात, नकदी और चोरी-लूट के मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
अभियान की पृष्ठभूमि यह हैं कि एसपी रेलवे अनुभाग गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र (LPS) व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे किनार (PPS) के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली। इस पूरे अभियान का संचालन प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गोरखपुर अनुज कुमार सिंह ने किया। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पीपल के पेड़ के नीचे चार संदिग्ध युवक बैठे हुए हैं। बताया गया कि उनके पास चोरी-लूट के गहने और मोबाइल हैं जिन्हें बेचने की फिराक में वे किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और चारों को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है,सोहनी वीरपुर निवासी थाना उजियारपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार), उम्र 36 वर्ष। निवासी धामीकोपार्ड-20, मानसमस्तीपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार), उम्र 19 वर्ष।, परशुराम साहनी, निवासी गोरखपुर, उम्र 22 वर्ष।रमेश साहनी, निवासी थाना पिपराइच, जिला गोरखपुर, उम्र 35 वर्ष।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी और लूट का कीमती सामान बरामद किया, जिसमें शामिल है– एक अदद सोने का मंगलसूत्र लॉकेट,तीन सोने की अंगूठियां,एक जोड़ी पायल व बिछिया,बच्चों के हाथ के 12 कड़े,नकद ₹11,700
,चोरी व लूट के कई मोबाइल फोन की बरामदगी का अनुमानित मूल्य लाखों रुपये बताया जा रहा है।
जीआरपी गोरखपुर ने इस प्रकरण में मु0अ0सं0-221/2025 पंजीकृत कर अभियुक्तों पर धारा 317(2), 317(5) बीएनएम के तहत कार्रवाई की है। प्रारम्भिक विवेचना में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सक्रिय था तथा यात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ करता था।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
एसपी रेलवे गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र ने टीम की सराहना करते हुए कहा –
“रेलवे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जीआरपी की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यात्रियों को राहत मिली है। आगे भी इस तरह की सघन चेकिंग व अभियान जारी रहेंगे।”प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया –
“गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय था। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।”
—
बॉक्स आइटम / साइड स्टोरी
कैसे काम करता था गिरोह?
भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की के दौरान यात्रियों से जेवरात और नकदी चोरी।
मोबाइल फोन लूटकर तुरंत सस्ते दामों पर बेच देते थे।
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रियता।
पुलिस की रणनीति :
मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम गठित।
रेलवे स्टेशन गेट नंबर-1 पर गुप्त निगरानी।
घेराबंदी कर संदिग्धों को मौके पर दबोचा।
बरामद हुए बहुमूल्य जेवर, नगदी और मोबाइल।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…