Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 31, 2022 | 9:55 PM
879
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।आज देर शाम उपजिलाधिकारी व सीओ तमकुहीराज के साथ आबकारी टीम ने तहसील क्षेत्र के थाना विसुनपुरा के ग्राम सोरहवा में कच्ची के ठिकानों पर संयुक्त रूप से दबिश देकर भारी मात्र में लहन को नष्ट किया गया।
देर से मिली जानकारी के मुताबिक आज उपजिलाधिकारी तमकुहीराज, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सख्या चार तमकुही अमरनाथ कश्यप,हेड कांस्टेबल कृपाशंकर दुबे की टीम ने जहाँ कच्ची के ठिकानों पर दबिश दिया है वही देशी,विदेशी मदिरा के साथ वियर के दुकानों की आकस्मिक चेकिंग कर उनको स्टॉक का मिलान भी किया गया।
सनद रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह संयुक्त कार्यवाहियां,चलाई जा रही है,जिससे शांति पूर्वक माहौल में चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज विशुनपुरा