News Addaa WhatsApp Group

Kaptanganj News/कप्तानगंज: लेखाकार के मोबाइल न उठाने से नाराज सपाइयों ने तीन घन्टे तक दिया धरना

Farendra Pandey

Reported By:

Jun 20, 2022  |  10:21 PM

513 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Kaptanganj News/कप्तानगंज: लेखाकार के मोबाइल न उठाने से नाराज सपाइयों ने तीन घन्टे तक दिया धरना
  • तीन घंटे तक ब्लाक का काम बाधित होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों ने भी किया प्रदर्शन।

कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कार्यालय कप्तानगंज के लेखाकार के क्रिया कलापों के विरुद्ध सपाइयों ने उनके दफ्तर के सामने तीन घन्टे तक बैठकर धरना प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग तक अड़े रहे। तीन घन्टे बाद पहुंचे एसडीएम गोपाल शर्मा के आश्वासन पर माने।वहीं समाजवादी पार्टी के तीन घंटे धरना प्रदर्शन के कारण ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों का मस्टरोल का डाटा फिटिंग नहीं हो सका जिससे नाराज होकर बीडीसी और ग्राम प्रधानों ने भी जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन दिया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

सोमवार को विकास खंड कप्तानगंज ब्लॉक के लेखाकार अखिलेश सिंह से विकास कार्यों के वार्ता करने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे की कार्यालय परिसर में उनसे मुलाकात न होने पर लेखाकार को कई बार फोन किया जिस पर लेखाकार का फोन नहीं उठा। जिससे नाराज होकर वह उनके कार्यालय के सामने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये। उनका आरोप था कि ब्लॉक के लेखाकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं मै क्षेत्र पंचायत सदस्य हूं मेरा फोन नहीं उठाते हैं सरकारी काम के लिए कमीशन की मांग करते हैं। जिनके खिलाफ जांच कर कार्यवाही किया जाए।

सूचना मिलने पर एसडीएम गोपाल शर्मा तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी चौकी इंचार्ज विजय शंकर यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे जहाँ पर सपाइयों को समझा-बुझाकर कार्यवाही के आश्वासन पर ज्ञापन लेने के बाद मामले को शांत कराया। इस मौके पर परवेज आलम, सभासद रमेश जयसवाल,राम दयाल यादव,इमदाद हुसैन, योगेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, प्रमोद सराफ, के.के यादव, रविन्द्र सिंह, रामधारी यादव, सीताराम सिंह,साधु शरण पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ ब्लाक परिसर में आए दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों ने समाजवादी पार्टी के धरने से तीन घंटे तक बाधित रहा मस्टर रोल डाटा फीडिंग के कार्य से क्षुब्द्ध होकर सपा कार्यकर्ताओं के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और एसडीएम से कार्यवाही की मांग की यहां भी एसडीएम ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

इस दौरान पंचम सिंह राजेश साहनी अर्जुन यादव बृजेंद्र सिंह आमिर उर्फ पट्टू सत्येंद्र सिंह गौतम सिंह भैया प्रसाद विजय कुमार सिंह संतोष कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह नौशाद अली संजय सिंह बृजेश सिंह दीपक सिंह सुनील कुमार बबलू सिंह अनिल सिंह प्रेम शंकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। ब्लॉक लेखाकार अखिलेश सिंह ने बताया कि सपा जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मेरे मोबाइल पर फोन किया गया था ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह जी के पास फाइल पर हस्ताक्षर करवा रहे थे, जिसके कारण फोन नहीं उठा काम खत्म होने के बाद मैं फोन किया तो उन्होंने कहा कि मैं आपके खिलाफ धरना पर बैठने आ रहा हूं उनके द्वारा मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है गलत व निराधार है।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking