कप्तानगंज/कुशीनगर। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के जिले में आगमन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व स्थानीय विधायक विनय गोड़ ने कप्तानगंज नगर पंचायत में स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल निरीक्षण किया।
गुरुवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन को लेकर नगर पंचायत कप्तानगंज के कान्हा गौशाला के निरीक्षण को लेकर कप्तानगंज नगर पंचायत में स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व रामकोला विधायक विन प्रकाश गोड़ व अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पशुओं की संख्या के अनुसार पशुओं की चारे व पानी की व्यवस्था,डाक्टरों द्वारा पशुओं का चेकअप व्यवस्था आदि की जानकारी ली। मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा व स्थानीय लेखपाल मारकंडेय गुप्ता को निर्देशित किया कि पशुओं के संख्या के अनुसार हरे चारे की कैसे व्यवस्था किया जाता है। जिस पर अधिशासी अधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि कुल पशुओं की संख्या 32 है।वही दैनिक मजदुरों से हरे चारे की व्यवस्था अन्यत्र जगह से करायी जाती हैं। जिस पर स्थानीय लेखपाल ने बताया कि हर चारे के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है। जिसे जल्द नगर पंचायत को सौंप दिया जायेगा।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला,नगर पंचायत लिपिक सबीता भारती,सभासद सतीश यादव, शालू जयसवाल, नसीम अहमह, लेखपाल मारकंडेय गुप्ता सहित कानूनगो व लेखपाल सहित नगर पंचायत कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…