कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय कप्तानगंज रेलवे जंक्शन का निधारित कार्यक्रम के तहत संघन निरीक्षण मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी ने किया। जंक्शन पर दुर्यव्यवस्था देख स्टेशन अधीक्षक, सेक्शन इंजीनियरिंग, आदि संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को कमियों को सुधारने का चेतावनी दिये।
बुद्धवार को रेल महा प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय ने निर्धारित कार्यक्रम के दौरान रेलवे जंक्शन कप्तानगंज का संघन निरीक्षण किया सर्व प्रथम स्टेशन पर कार्यलयों,वेडिंग स्टालों,एवं उपलब्ध शौचालय आदि की साफ सफाई देखी तथा वेंडरों का लाइसेंस चेक भी किया।और प्लेटफार्म नंबर एक पर साफ- सफाई व्यवस्था का जायजा लिये शौचालय मैं गंदगी स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगाते हुए स्वक्षता के प्रति हिदायत दी। वहीं यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल की व्यवस्था खराब मिलने पर जिम्मेदारों को अविलम्ब ठीक कराने का निर्देश दिये। वहीं स्टेशन पर यात्रियों को आने जाने की सुरक्षा सुविधाओं और सुरक्षा के बारे में जानकारी ली, तथा आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान राहुल श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव,ए पी सिंह, यशबीर सिंह, पंकज केशरवानिया प्रभारी निरीक्षक समय सिंह, मनोज सिंह, शम्भू कुमार संजय शर्मा समेत रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…