कप्तानगंज/कुशीनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बिजली महोत्सव कनोडिया इण्टर कालेज के सभागार में सम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुशीनगर सासंद विजय कुमार दूबे रहे. शनिवार को कनोडिया इण्टर कालेज के सभागार में उज्जवल भारत उज्वल भारत बिजली महोत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर शुरू की गयी। कार्यक्रम में आये गणमान्य गणों को अंग बस्त्र व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुशीनगर सासंद विजय दूवे ने कनोडिया स्कूल के सभागार में विद्युत विभाग एवं उपस्थित तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों को बताया और विपक्ष की सरकार पर कहा कि बिजली आती और जाती थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी की सरकार में भरपूर बिजली दी जा रही है। वहीं रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने कहा कि नवीकरणीय व अनवीकरणीय ऊर्जा के श्रोतों को परिभाषित करते हुए कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के श्रोत्र जो कुछ दिनों में ही समाप्त हो जाएंगे उसके विकल्प तैयार करें जिससे भविष्य में ऊर्जा की कमियों का सामना न करना पड़े। आज ऊर्जा के श्रोत के रूप में सौर ऊर्जा को विकसित करने की आवश्यकता है इसे एक विकल्प के रूप में तैयार करें जिससे आने वाली पीढ़ी को ऊर्जा संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि विद्युत के बिना कोई विकास कार्य संभव नहीं है। विद्युत जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है।
इस दौरान प्रभारी सीडीओ कुशीनगर उपमा पाण्डेय ने कहा कि हम लोग जब पढ़ते थे तो बिजली कम मिलती थी मोमबत्ती के सहारे हम लोग पढ़ाई करते थे। आज बिजली की समस्या नहीं है और कहा कि औद्योगिकरण बढ़ने के साथ-साथ घरों में विद्युत की आपूर्ति बढ़ती गई एवं अन्य विविध कार्यों तथा सिंचाई आदि में भी विद्युत का प्रयोग होने लगा। आज हमारी मांग से ज्यादा उत्पादन करने की स्थिति तक पहुंच चुके हैं संसाधन में निवेश जरूरी होता है, बिना निवेश के उत्पादन संभव नहीं है वहीं विभिन्न लघु फिल्मों के प्रदर्शन के माध्यम से तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सरकार की विद्युत योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। और नुक्कड़ नाटक, भोजपुरी गायन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
इस दौरान राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्रा एसडीएम कप्त्नितानगंज का श्रीवास्तव तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह संजय सिंह मुन्ना विजय खेतान विनोद खेतान, जय प्रकाश उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा रामगोपाल गुप्ता हरे राम गुप्ता अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार गुप्ता,पावर ग्रिड के मुख्य प्रबंधक व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पंकज राय,अधिशासी अभियंता हाटा बी एल आनंद, भाजपख के पदाधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…