कप्तानगंज/कुशीनगर। कस्बे में स्थित श्री गंगा बक्स कानोडिया गांधी इंटर कालेज के सभागार में सर्व शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के अंतर्गत 6 से14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे व विशिष्ट अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड़ रहे। शुक्रवार को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री दुबे ने कहा कि दिव्यांग का सेवाव सहयोग करना एक पुनीत कार्य एवं मानव धर्म है। जिसको प्रति केन्द्र व प्रदेश की सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएँ संचालित है।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड़ ने कहा कि हमारी सरकार दिव्यांग बच्चों के प्रति सहयोग हेतू उपकरण व जीविकोपार्जन हेतू स्वरोगार के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है कि जिससे वे आत्म निर्भर हो सके। यही पूर्व की सरकारों में विकालांग उपकरण व उनके रोजगार के नाम सरकारी धन का बंदरबांट होता रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा व संचालन हरेकृष्ण पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में आकाश,अंशिका, नीरज,अभिजीत,प्रिया,अर्चना शर्मा,मनीष कुमार,सूरज,तारीफ अली आदि दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया।
इस दौरान एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ,खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ,पूर्व विधायक दीप लाल भारतीय,राम अनुज मिश्रा निक्कू उपाध्याय,जय प्रकाश उपाध्याय,अध्यक्ष आनंद मिश्रा,मनोज सिंह, विजय कन्नोजिया, जितेन्द्र त्रिपाठी,संतोष जायसवाल,बैजनाथ गुप्ता, बलराम चौहान, सहित अध्यापक व भाजपा कार्यकता उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…