कप्तानगंज/कुशीनगर। सहायक खाद्य आयुक्त अंजनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभागीय टीम ने त्यौहारों को देखते हुए कप्तानगंज के विभिन्न किराना व जनरल दुकानों की जांच पड़ताल की। इस दौरान दो दुकानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया गया।
बुधवार को कप्तानगंज के डीसीएफ चौराहे पर सहायक आयुक्त खाद्य अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने एक किराना स्टोर का जांच किया। जांच से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसके बाद टीम ने चांदनी चौक तथा मंगल बाजार में संचालित कुछ दुकान पर पहुंच कर आवश्यक जांच के साथ-साथ नमूने एकत्र किए। खाद सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा रामकोला कस्बा में ब्लू मार्ट नामक प्रतिष्ठान से सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया यह भी कि किसी भी कीमत पर त्यौहार समय को देखते हुए नकली या हानिकारक वस्तुओं की बिक्री जनहित में नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद गुप्ता,वृजेश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…