कप्तानगंज/कुशीनगर। गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर आयोजित कोरोना टीकाकरण के बूस्टर डोज कैम्प व स्वस्थ्य मेले का उद्घाटन फिता काटकर किया। उन्होंने आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कप्तानगंज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिए सरकार द्वारा मुक्त के उपलब्ध कराए गए बूस्टर डोज मेगा टीकाकरण अभियान की शुरुआत गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री ने फीता काटकर इस अभियान की शुरुआत किया। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर चलाये जा रहे सेवा पखवारा का उद्देश्य हर ब्यक्ति को सरकारी सेवाओं का लाभ हर हाल में पहुचे।सरकार ने आमजन को स्वस्थ्य सुविधाये को बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।टीकाकरण से हम अपने परिवार व समाज को सूरक्षित रख सकते है।चिकित्सा प्रभारी डॉ रितेश सिंह ने कहाकि इस मेगा टीकाकरण अभियान में 35 सौ लोगो को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।हमे इस अभियान में सहयोग कर समाज व देश की सुरक्षा ब्यवस्था की चेन की मजबूत बनाने की अपील किया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर रामगोपाल गुप्ता जयप्रकाश उपाध्याय, पुर्व चेयरमैन विजय खेतान, रंजीत सिंह, मुकुल सिंह, वीपी सिंह, रुद्ध प्रताप सिंह, संतोष जयसवाल, रामगोपाल गुप्त, राकेश दुबे, विनोद गुप्ता, अंकित उपाध्याय, राधेश्याम पासवान, विजय कनौजिया, राजेश साहनी, रानू अग्रहरी, नीरज गुप्ता, आत्मा सिंह, संदीप गौड़, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…