कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर के कई मुख्य सड़कों पर हुए भारी जलभराव की सूचना के बाद जिलाधिकारी कुशीनगर ने लिया जायजा तथा उपस्थित लोगों की समस्या से अवगत हुए। इसके उपरान्त जल जमाव की स्थिति से राहत व नाला व सड़क निमार्ण हेतू संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
मालूम हो कि लागातार बर्षा व समूचित जल निकासी न होने के कारण कप्तानगंज स्थित सुबाष नगर जो एन एच 730 पर स्थित है अक्सर जल भराव की समस्या से ग्रसित रहता है जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ सवारियों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात में टुटी सडकों पर भी पानी भरा रहता है जिससे आवागम भी बाधित होता है।
जिसको संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी कुशीनगर एस राज लिंगम ने मौके का निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों व अपने अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से अवगत हुए। इसके उपरान्त जल भराव की स्थिति से राहत व समुचित पानी निकासी के लिए नाला निमार्ण हेतू संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस दौरान एस डीएम कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव नगर पंचायत अवर अभियंता मनोज कुमार यादव, लिपिक सबीता भारतीय, सोनू शर्मा, सभासद पिन्टू यादव महेश,भारती,सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…