कप्तानगंज/कुशीनगर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में स्थानीय ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय घोघरा के प्रांगण में आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वंतत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत उप जिलाधिकारी कप्तानगंज सुश्री रत्निका श्रीवास्तव,तहसीलदार गोपाल कृष्ण त्रिपाठी,खंड शिक्षाधिकारी कप्तानगंज आशीष मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती तथा भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर शुरू हुआ।सरस्वती वंदना के साथ बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उप जिलाधिकारी कप्तानगंज ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमारे स्वंतत्रता की प्राप्ति हेतु जो अगणित कुर्बानियां देश के बीर सपूतों द्वारा दी गयी हैं।साथ ही जिन शहीदों का नाम गुमनाम है। उन अज्ञात शहीदों को भी यह कृतज्ञ राष्ट्र विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा मैं देश के नौजवानों से अपील करती हूँ कि भारत को पुनः उसका गौरवशाली इतिहास लौटाने तथा सोने की चिड़ियाँ बनाने में पूर्ण मनोयोग से लग जाए। इस दौरान तहसीलदार कप्तानगंज कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की, खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज ने बच्चों को देश की आजादी के बारे में बताते हुए आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सबको बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री धर्म प्रकाश पाठक ने बच्चों को भारत की गुलामी की दास्तां और संघर्षों की बदौलत प्राप्त आजादी के बारे में बताते हुए अमृत महोत्सव मनाए जाने के कारणों पर चर्चा किय़ा।वक्ताओं के क्रम मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय,उपाध्यक्ष धीरज पांडेय, मंत्री विजय कुशवाहा के साथ ही त्रिपुरारी नाथ मिश्र, एआरपी पंकज सिंह,विनोद ओझा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने देश की स्वंतत्रता को अक्षुण बनाए रखने वाले सेवानिवृत पूर्व सैनिकों मार्कण्डेय ठाकुर,अयोध्या सिंह,अजीजअली को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया,कार्यक्रम का संचालन हरे कृष्ण पाण्डेय ने किया।
इस मौके पर जय प्रकाश मणि,आनंद प्रकाश पांडेय,पंकज राय,विनोद चौबे, सतीश सिंह दिनेश शुक्ला, शिवेंद्र सिंह,शैलेन्द्र उपाध्याय,विजय पासवान,दिलीप कुमार,दीपक दुबे के अलावा सैकड़ों की संख्या मे शिक्षक,अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…