कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खंड कप्तानगंज के विभिन्न ग्राम सभाओं में सांसद विजय दुबे ने मनरेगा पार्क समेत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के बीच किया। सोमवार को विकास खण्ड कप्तानगंज अन्तर्गत स्थित ग्राम सभा विशुनपुरा में 23 लाख की लागत से बने मनरेगा पार्क व अमृत सरोवर तालाब, बरवा कोटवा में अमृत सरोवर तालाब,सुधियानी में 4 लाख की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण व ग्राम सभा सुहाखुर में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण व भूमि पुजन सांसद विजय दुबे व ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह ने किया ।
इस दौरान सांसद विजय दुबे ने कहा प्रदेश कि भाजपा सरकार ग्रामीण स्तर पर मनरेगा पार्क व अमृत सरोवर तालाब को विकसित कर गांव के लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है लगभग 23 लाख की लागत से बने पार्क में पौधो के साथ शौचालय,ओपेन जिम,शुद्ध पेय जल की व्यवस्था के साथ ही युवाओं के लिए रनिंग ट्रैक भी बना है जहां जल संरक्षण से भी जीव जन्तुओं पशुओं लाभ मिलेगा। मनरेगा पार्क युवाओं के लिए ओपन जिम होगा वहीं पर्यावरण संरक्षण भी रहेगा पार्क में बच्चों के लिए झूला, विभिन्न प्रकार के पुष्प, टेनिस , बालीबाल आदि शारीरक लाभ है तो वहीं खेल कूद में प्रेरणा मिलती है। हर गांव में अमृत सरोवर स्थापित कर जल संचयन का काम किया जा रहा है जिससे गांव में पशु पक्षियों के पेय जल के साथ साथ एक जगह जल संचयन हो सकेगा।
ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना के तहत हर गांव में तालाब का सुंदरीकरण कराये जा रहे है। और जल संचयन का काम हो रहा है कप्तानगंज विकास खंड में विकास को लेकर तेजी से प्रयास किया जा रहा है मनरेग पार्क इस गांव के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र ने किया। कार्यक्रम को भाजपा जिला मंत्री राम गोपाल गुप्ता संजय सिंह शेषमणि गोड संतोष जायसवाल राजेश साहनी, रामाशीष मौर्य आदि ने सम्बोधित किया।
इस दौरान बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ल,एपीओ अमित भार्गव बैजनाथ गुप्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र गुप्ता ग्राम प्रतिनिधि रंजीत कनौजिया सुनिल गुप्ता संतोष कुमार शैलेंद्र सिंह सचिव धर्मेंद्र यादव, संतोष गुप्ता सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…