कप्तानगंज/कुशीनगर। ब्लाक सभागार में स्थित जनसुनवाई केंद्र में दिन शनिवार मंगलवार को सांसद विजय कुमार दुबे ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण का निर्देश दिया, साथ ही साथ जन संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया व उनका कुशल क्षेम जाना।
बताते चले कि दिन मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय कप्तानगंज स्थित सभागार में विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से विद्युत,राजस्व, आवास, पेंशन सहित पुलिस विभाग से संबंधित जन समस्याओं से सांसद को अवगत कराया, जिसमें कप्तानगंज की किरणदेवी,बोदरवार निवासी नुरजहां के आवास के मामले में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।शेखपुरवा तथा कप्तानगंज में अतिक्रमण के मामले में उपजिलाधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए निर्देश दिया। वही आशा बहुओं तथा संगिनी ने ब्लॉक पर तैनात बीसीपीएम धर्मेन्द्र यादव पर भुगतान करने के लिए घुस मांगने का आरोप लगाया जिसपर सांसद ने तुरंत सीएमओ कुशीनगर से दुरभाष पर वार्ताकर दो दिन के अंदर भुगतान करने के लिए निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री दुबे ने जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनका कुशलक्षेम जाना।
इस दौरान गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह,पुर्व विधायक दीपलाल भारती, पुर्व विधायक श्री नारायण उर्फ भुलई भाई, उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव,बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ला,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रितेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय,भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्रा,जयप्रकाश उपाध्याय,रामानुज मिश्र,बैजनाथ गुप्त,राधेश्याम दीक्षित, विजय खेतान,रामगोपाल गुप्ता, पुर्व प्रमुख मनोज सिंह, रामप्रताप सिंह, हरेराम गुप्ता, विरेन्द्र पाण्डेय रविन्द्र प्रसाद संजय जयसवाल सहित तमाम पदाधिकारी व ब्लॉक के कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…