कप्तानगंज/कुशीनगर। देश के कई राज्यों से पधारे सामाजिक कार्यकर्ताओं और देश के जवानों ने भगवान श्री राम की कर्मभूमि सतना में देश कि आमजन को होने वाली शासकीय एवं गिरते हुए राजनीतिक स्तर को लेकर चिन्तन किया गया जिसमें सतना जिले के गणमान्य नागरिकगण भी हुए शामिल हुए, कार्यक्रम में चिन्तन मंथन के उपरांत निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक संस्था का निर्माण किया जाए जिसका उदगम स्थल देश का हृदय से किया जाए जो सम्पूर्ण देश में अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाते हुए ज्वलंत मुद्दों को समाधान के तरफ ले जाने का कार्य करें, जिसके तहत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और विजयी भारत अखण्ड भारत के बैनर तले कार्य करने की सहमति बनी साथ ही नई संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके तहत विजय देवसेना, सतना को संस्था में राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री बाल किशन सिंह यादव को राष्ट्रीय महासचिव व रामचन्द्र सिंह, को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया एवं राष्ट्रीय संरक्षक के तौर पर वीरेन्द्र सिंह वालिया रायपुर छत्तीसगढ़ को सर्वसम्मति से बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 पूर्व ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी दयाशंकर महाराज जी रहे। सभा का कुशल संचालन वरिष्ठ समाज सेवी राजेन्द्र सिंह कपूर जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वीर सिंह चौहान, दिल्ली,आशमा खान,दिल्ली,पूर्व पूर्व सैनिक लाल चन्द्र यादव,हरियाणा,सन्दीप शास्त्री,दिल्ली,सिराज शाहिल दिल्ली,एस एन श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश दीपक तिरंगा,उत्तर प्रदेश, मुकेश मिश्र,उत्तर प्रदेश, कौशल किशोर उपाध्याय,उत्तर प्रदेश, सुरेश सिंह बघेल सतना,मध्य प्रदेश,अरुण सिंह, नीतू मिश्रा, राकेश गर्ग,अरुण वर्मा, इकबाल, राजा राम सिंह, जतिन आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…