कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम गजरा में बुद्धवार को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 65वीं बलिदान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने पौधा रोपण कर उन्हें याद किया।
ग्राम सभा गजरा में गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कहा कि पंडित मुखर्जी के बलिदान को देश नही भुलाया जा सकता, उन्होंने देश की हिन्दूत्व व स्वाभिमान के लिए जीवन भर लड़ते रहे और अपने को देश के प्रति न्यौछावर कर दिया। आज देश उनके बलिदान दिवस पर गांव गांव वृक्षारोपण कर उनको याद कर रहा है।
इस मौके पर तहसीलदार गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन के तरफ से मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया है जिसमें राजस्व टीम की भूमिका अहम रही है। इसके अलावा ऋत्रुराज चोबे, नन्कू सिंह,राजेश साहनी,कोटवा पूर्व प्रधान शैलेन्द्र सिंह ने भी मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा ने किया। व मण्डल महामंत्री संचालन अंकित उपाध्याय ने किया। इस दौरान अभिजीत सिंह रामदयाल रानू अग्रहरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…