कप्तानगंज/कुशीनगर। दो बर्षो से जमीनी मामले को लेकर सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे युवक ने तहसील परिसर में पहुँच अपने परिवार संग आत्महत्या करने का प्रयास किया।जिसको पुलिस व राजस्व विभाग की सूझ-बूझ से मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।वहीं इस प्रयास में पुलिस चौकी के एक सिपाही विश्वजीत राय का हाथ चोटिल हो गया। इस मामले को लेकर तहसील परिसर में घन्टो तक अफरा तफरी का माहौल रहा।
मंगलवार की दोपहर में अख्तर पुत्र झुनझुन निवासी चांदनी चौक अपनी पत्नी लालता व बेटे के साथ हाथ में ब्लेड लिए हुए एसडीएम कार्यालय के समक्ष पहुंच गया।और जोर जोर से चिल्ला कर न्याय की मांग करने लगा चिल्लाहट की आवाज सुनकर तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी मौके पर पहुंचे पीड़िता को समझाने लगे इसी दौरान उसने अपने लड़के के गले पर ब्लेड से गला काटने के लिए प्रहार कर दिया किसी तरह से लड़के को लोगों ने बचा लिया फिर पीड़ित अपने गले पर भी ब्लेड लगाकर काटने जा रहा था, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बीच बचा लिया।
इस दौरान सिपाही विश्वजीत राय का हाथ ब्लेड से कट गया और पूरा हाथ खून से लथपथ हो गया।
वही पुलिस द्वारा पिड़िता के हाथ से ब्लेड छीनने का प्रयास किया गया तो वह ब्लेड को मुह में डाल लिया काफी समझने बुझाने के बाद व मुह से ब्लेड बाहर निकाला।जिससे उसका मुह कट गया और काफी खुन बहने लगा।
पीड़ित की मांग थी कि हमारे पुश्तैनी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा मकान बनवा लिया गया है जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाए। वह कितना जमीन बैनामा कराएं हैं और कितने पर काबिज हैं इसका भी प्रमाण दिखाया जाए जिसको लेकर मैं 2 साल से न्याय के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहा हूं मगर मुझे न्याय नहीं मिला,अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है तो मैं पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
वही मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने लेखपाल मारकण्डेय गुप्ता को मौके पर भेजकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया जिस पर मौके पर पहुंचे लेखपाल मारकण्डेय गुप्ता ने जांच किया तो पीड़िता के दादी द्वारा जमीन के बैनामा का मामला उजागर हुआ अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
इस संबंध में तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित के मामले को गंभीरता से लिया गया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…