

- वृद्ध जनों का सेवा व सम्मान करना पुनीत कार्य -डॉ. आशुतोष तिवारी
कसया/कुशीनगर। थानाध्यक्ष कसया डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी ने अपना जन्मदिवस रविवार को वृद्धआश्रम कसया में वृद्धजनो संग मनाया l थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने सभी वृद्धजनों को सुबह का नास्ता के साथ- साथ दोपहर में भोजन कराया और उनके मंगलमय की कामना किया l
इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को वृद्ध जनों का सम्मान व सेवा करना पुनीत कार्य है l वृद्धिजनों को भोजन कराना बहुत ही सौभाग्य की बात हैl इसी क्रम में थानाध्यक्ष द्वारा पौधरोपण भी किया गया l इस दौरान विवेक पांडेय, डिम्पल पांडेय, अमित मद्धेशिया, सत्य प्रकाश राव, राहुल सिंह, आश्रम प्रबंधक रूचि रामावती, सुजीत कुमार, बड़े लाल,रामप्रताप,अनूप कुमार, अनिल पांडेय, ज्ञानेश्वर जयसवाल,अमित राव,कमलेश पटेल आदि मौजूद रहेl