खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के पांच स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर 573 लोगों को कोविड़ संक्रमण से रोकथाम के लिए टीकाकरण किया गया।
खड्डा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सन्तोष गुप्ता ने बताया कि विकास खण्ड के मठियां बुजुर्ग, भजनछपरा, दरगौंली, कटाईभरपुरवां, न्यू पीएचसी छितौनी सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कैम्प लगाकर 18 प्लस के कुल 221 एवम् 45 प्लस के 352 लोगों को टीका लगा कुल 573 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सन्तोष गुप्ता ने कहा कि कोराना टीकाकरण लगातार गांव-गांव में कैंप लगाकर किया जा रहा है। इस टीका से किसी व्यक्ति को भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर के अपना-अपना टीकाकरण कराते हुए आस- पास पड़ोस के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण अभियान में अनिल कुशवाहा, भजनछपरा के कोटेदार धर्मपाल कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि अनिल चौधरी आदि जुटे रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…