खड्डा/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल खड्डा के शक्ति केंद्र सोहरौना में मंगलवार के दिन बिहार प्रान्त के सिवान लोकसभा के पूर्व सांसद व बिहार प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में सम्मानित लाभार्थी संपर्क महाअभियान की शुरुआत की गई, जिसमें लाभार्थियों से सम्पर्क कर उन्हें रोली व चंदन लगाकर सम्मानित करते हुए केंद्र व यूपी के भाजपा सरकारों की नीतियों को बताते हुए उन्हें पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष खड्डा चंद्र प्रकाश तिवारी, महामंत्री राजेश्वर सिंह, पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष सुमन्त पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, आनन्द सिंह सहित सभी बूथ अध्यक्ष, प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख पिंटू पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साथ ही मदनपुर में वरिष्ठ नेता डॉ निलेश मिश्रा, छितौनी में विधानसभा प्रभारी दुर्गा प्रसाद गुप्ता, जिला मंत्री विवेकानंद पांडेय, रामनगर में विधायक जटाशंकर त्रिपाठी द्वारा सभी शक्तिकेंद्र पर लाभार्थी संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…