Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 15, 2025 | 9:43 PM
196
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के बंधे के निकट सोमवार की देर शाम एक मनबढ़ व्यक्ति ने आटा चक्की की दुकान जाते समय एक अधेड़ व्यक्ति पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया।
घायलावस्था में सीएचसी तुर्कहा इलाज के लिए ले जाया गया। मंगलवार को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नौतार जंगल गांव के रहने वाले संवरु जखिनिया चौराहा स्थित आटा चक्की की दुकान पर गेहूं रखने जा रहे थे। इसी दौरान अहिरौली बंधे पर खड्डा थाना क्षेत्र के गांव अहिरौली निवासी रविंद्र उर्फ छोटू उम्र करीब 32 वर्ष ने धारदार हथियार से संवरु के पीठ पर वार कर दिया जिससे वे वहीं घायल होकर गिर पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस और आस- पास के लोगों ने घायलावस्था में उसे सीएचसी तुर्कहा इलाज के लिए भर्ती कराया।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, उपनिरीक्षक संजय प्रजापति, हेड कांस्टेबल हसन नवाज एवं कांस्टेबल शैलेश यादव की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
Topics: खड्डा