Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 10, 2024 | 7:00 PM
137
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। बुधवार की शाम महासप्तमी पर माता रानी के सजे दरबार में मां दुर्गे के नेत्रपट हटते के साथ ही दुर्गा पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया। देर रात पूजा पंडालों में नेत्र दर्शन के साथ आरती, भक्ति संगीत, जागरण का कार्यक्रम शुरू हो गया। दर्शन पूजन को लेकर देवी भक्तों की देर रात तक आवाजाही लगी रही। पूजा पंडालों के आस- पास दुकाने सजी हुई हैं और दशहरा मेला शुरू हो गया है।
खड्डा कस्बे में आजाद चौक, सुभाष चौक, जलकल रोड़, गल्ला मंडी, फारम मुहल्ला, सब्जी मंडी, हनुमान मंदिर रोड़, मिल कालोनी एवं जटाशंकर पोखरे पर सजे मां के दरबार के नेत्र पट समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता डा. निलेश मिश्रा, विजय कन्नौजिया, मिन्टू रौनियार, अमरचंद मद्धेशिया, संतोष जायसवाल, सुरेश अग्रवाल आदि ने हटाया तो मां के जयकारे से पूजा पंडाल सहित पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। वहीं छितौनी बाजार, पनियहवा चौराहे पर स्थापित दुर्गा पंडालों में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने नेत्र पर लगी पट्टी हटाकर दर्शन पूजन किए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के नेत्र दर्शन के बाद पूजा पाठ, दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया है। महिलाएं और बच्चें दशहरा मेला को लेकर उत्साहित हैं।
एसडीएम ऋषभ पुण्डीर, तहसीलदार महेश कुमार, थानाध्यक्ष अनिल सिंह, हनुमानगंज अजय पटेल पुलिस प्रशासन के साथ जगह- जगह पूजा पंडालों की सतत निगरानी में जुटे हुए हैं।
Topics: खड्डा