News Addaa WhatsApp Group link Banner

खेसारी का Hindi Song ‘तेरे मेरे दरमिया’ रिलीज, 10 मिनट में पार किया 50 हजार व्यूज का आंकड़ा

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 7, 2021 | 12:49 PM
1902 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खेसारी का Hindi Song ‘तेरे मेरे दरमिया’ रिलीज, 10 मिनट में पार किया 50 हजार व्यूज का आंकड़ा
News Addaa WhatsApp Group Link

भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नया हिंदी सॉन्ग (Khesari Lal Yadav New Bhojpuri song) “तेरे मेरे दरमियान” ( Tere Mere Darmiyan) रिलीज हो गया है. इस गाने में खेसारी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. “तेरे मेरे दरमियान” सॉन्ग को स्पीड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल (Speed Records YouTube Channel) पर आज सुबह में 10 बजे रिलीज किया गया है. इस गाने को खेसरी लाल यादव ने गाया है.

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

यहाँ देखे खेसारी का Hindi Song ‘तेरे मेरे दरमिया’

तेरे मेरे दरमियान गाने में इनकी रही यह भुमिका
“तेरे मेरे दरमियान” सॉन्ग की लिरिक्स को अनुपम पांडे ने लिखा है. जबकि संगीत विनय विनायक ने दिया है. दीपेश गोयल के निर्देशन में बना है. यूं तो खेसारी लाल यादव का हर गाना अलग होता है, लेकिन तेरे मेरे दरमियान अब तक का सबसे अलग और नया है. खेसारी लाल यादव का इस स्‍पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगता है.

अगर बात करें खेसारीलाल यादव के इस नए गाने ‘रे मेरे दरमियान’ की तो, यह हिंदी गाने का रिमिक्स है. खेसारीलाल यादव ने इस गाने को लेकर कहा कि आप सभी के प्यार को देखते हुए “तेरे मेरे दरमियान” सॉन्ग को कल सुबह 10 बजे स्पीड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा. ठीक है!

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking