Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 7, 2021 | 8:13 AM
1240
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर । विकासखंड सुकरौली के ग्राम पंचायत पकड़ी में सोमवार की रात्रि एक बजे के करीब ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से 11,000 वोल्टेज विद्युत करन्ट घरों में उतर जाने के कारण 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहां, सुकरौली में प्राथमिक उपचार किया गया। सभी झुलसे हुए लोग सुरक्षित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी रात्रि करीब एक बजे 11000, वोल्टेज की तार मे हाई वोल्टेज का करेन्ट आने के कारण लोगो के घरो में विजली उतर गयी जिसके के कारण घरों के पंखा, इन्वर्टर, स्टेपलाईजर, वायरिग आदि जल जाने के कारण लाखो रुपये का सामान जल कर खाक हो गया। विद्युत स्पर्शाघात के कारण ग्राम के अनुज पुत्र नरेंद्र उम्र 18 वर्ष, सुदर्शन 20 वर्ष ,मेवा पुत्र सुरेश प्रसाद 45 वर्ष, कु० निशा पुत्री घूरहू शर्मा 21 वर्ष, सत्य प्रकाश पुत्र मेवा 5 वर्ष, मारकंडे पुत्र कुकुर 50 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र पंचांगू 51 वर्ष, मीना पति ओमप्रकाश 45 वर्ष,पुष्पा पत्नी लालजी 40 वर्ष से झुलस गए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली