Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 23, 2021 | 8:28 PM
749
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | सोनीपत हरियाणा में आयोजित होने वाली चोर्थ यूथ मेन्स वोमेंस राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आर.के. बॉक्सिंग क्लब हाटा कुशीनगर की आंचल सिंह ने 52 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड और गोवा से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में हरियाणा के हाथों शिकस्त खाई और ब्राउंज मेडल प्राप्त किया। 16 अगस्त से दुबई में होने वाले एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशीप हेतु 1 अगस्त से एनबीए रोहतक हरियाणा में इंडिया कैम्प में अपना नाम चयनित करवाया। हाटा के देवरिया देहात निवासी आंचल सिंह के इस उपलब्धि पर विधायक पवन केडिया,नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा, एसडीएम प्रमोद कुमार त्रिपाठी, ईओ अजय सिंह, उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के महासचिव अनिल मिश्रा , कुशीनगर उप क्रीड़ाधिकारी रवि निशाद ,आरके बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष डा. वीके सिंह, विनोद जायसवाल, फैजान खान, पंकज शर्मा , राहुल कुमार गुप्ता, आदि आदि ने शुभकामनाएं दी है।
Topics: हाटा