Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 30, 2021 | 4:28 PM
806
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 थरुआडीह की आर्या दुबे पुत्री कालिका दुबे ने शुक्रवार को घोषित हुई सीबीएससी की परीक्षा परिणाम में 92 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर अपने स्कूल को टाप की है।
आर्या दुबे जनपद गोरखपुर के कुसमी में स्थित नवल्स अकैडमी में कक्षा 6 से ही अपनी पढ़ाई कर रही थी। हमेशा वह अपने क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए आई है। अपने इस सफल अभियान को जारी रखते हुए उसने सीबीएसई की 12वीं की घोषित परीक्षा परिणाम में स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह जता दिया है कि यदि लगन हो तो सफलता की प्रक्रिया को अनवरत जारी रखा जा सकता है। अपनी इस सफलता का श्रेय उसने अपने गुरुजनों माता-पिता तथा परिवार को देते हुए कहा इनके मार्गदर्शन से ही मुझे यह सफलता मिली है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा