Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Jul 16, 2023 | 9:10 PM
1045
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सपहा/कुशीनगर । कसया थाना क्षेत्र के नपापं कुशीनगर के वार्ड नं 8 पं राजमंगल पाण्डेय नगर (सपहा चौराहे) पर रविवार की शाम मार्ग दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई इलाज के दौरान मौत हो गई।
कसया थाना क्षेत्र के ही ग्राम नौगावा निवासी रामधनी प्रसाद पुत्र स्व.मुरत प्रसाद उम्र 60 वर्ष सपहा चौराहे पर बाजार करने गये थे बाजार कर घर जा रहे थे कि बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दिया जिससे रामधनी बुरी तरह घायल हो गये, घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामवासी घटना स्थल पहुंचकर इलाज हेतु एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर पडरौना रेफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस सपहा बाजार