Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 23, 2021 | 5:40 PM
650
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंघ के संस्थापक डा० श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जिले भर में पौधारोपड़ कर नित्य देखभाल का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर बृक्षारोपड़ अभियान के जिला संयोजक जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल नें जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द और मण्डल प्रभारी मोहन प्रसाद खरवार के साथ प्राथमिक विद्यालय सेमरा हर्दो में पीपल पौधा लगाकर अभियान का शुरुआत करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में आक्सीजन के लिए जिस प्रकार का भागदौड़ लोगों के द्वारा किया गया उसे पर्यावरण के प्रति हम ना केवल सचेत हुए बल्कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन जीवन के लिए अति आवश्यक महसूस किया गया इसलिए हमें संकल्प लेना होगा कि वृक्ष लगाकर हम सभी अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित करें ।
जिला मंत्री नें बताया कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ के अभियान के तहत बुद्धवार को जनपद में 34 मण्डलों के 2837 बूथों सहित 2912 स्थानों पर कुल 23496 आम ,नीम , पीपल, बरगद इत्यादि विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाया गया l
Topics: नेबुआ नोरंगिया