Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 11, 2023 | 11:36 AM
953
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शासन द्वारा जारी जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारियो के स्थानांतरण के क्रम में जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा दो तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए कसया तहसील में तैनात तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह का स्थानांतरण तहसील तमकुही राज में किया गया है, तो वही तमकुही तहसील में तैनात रहे नरेन्द्र राम को तहसीलदार कसया बनाया गया है l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया तमकुहीराज