Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 23, 2021 | 9:29 AM
947
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बीती रात्रि तरयासुजान पुलिस ने अबैध शराब की खेप लेकर टेम्पू से बिहार जा रहे एक तस्कर को दबोचने में कामयाबी पायी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कार्यवाहक चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय मय हमराह हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, आरक्षी उग्रनाथ,रितेश यादव के साथ रात्रि गस्त पर थे की, टड़वा मोड़ के पास टेम्पू बीआर 29 पी ए 6443 आते दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा, लेकिन पकड़ लिया गया। जब टेम्पू की तलाशी किया गया तो उसमें ऑफर्स च्वाइस के 144 फ्रूटी 180 एमएल के साथ शराब तस्कर ख़ुश मुहम्मद पुत्र अल्लाह मुहमद निवासी चौमुखा थाना पचरुखिया जिला सिवान को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त की आगे की बिधिक कार्यवाई मुकामी पुलिस द्वारा प्रचलित है।
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी ने न्यूज अड्डा के एक प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट शब्दों में बताया की किसी कीमत पर थाना क्षेत्र में अबैध कोरोबार पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये मेरी पूरी टीम क्रियाशील है, जिसका रुझान दिखने लगा है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान