News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar Crime News/कुशीनगर पुलिस ने किया ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, पढ़े कैसे बनाते थे यात्रियों को अपना शिकार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Aug 8, 2022 | 4:47 PM
948 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar Crime News/कुशीनगर पुलिस ने किया ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, पढ़े कैसे बनाते थे यात्रियों को अपना शिकार
News Addaa WhatsApp Group Link
  • घटना में प्रयुक्त वाहन, अवैध शस्त्र व चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

कुशीनगर। जिले के हनुमानगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो आरोपी पकड़े गए हैं। ये एक अंतरराज्यीय गिरोह चला रहे थे। ये सभी चोर अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। यह आमतौर पर लैपटाप, टैबलेट व मोबाइल या कोई कीमती सामान चोरी करते थे। सभी शातिर चोरों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। हनुमानगंज पुलिस इन दोनों अंतर प्रांतीय चोर गिरोह के सदस्य को दबोचने में कामयाब उस समय हुई है, जब वह चोरी की गई सामने को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।

आज की हॉट खबर- मुख्य मार्ग की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त,बड़ी दुर्घटना होने की आशंका 

ऐसे लोगो को बनाते थे अपना शिकार

अभियुक्तगणों ने पूछताछ मे पुलिस को बताया कि हमलोग बगहा से गोरखपुर तक की ट्रेनो मे सफर कर रहे छात्रो व यात्रियों के लैपटाप, टैबलेट व मोबाइल चुराते है तथा ग्राहक ढूँढकर उचित दाम पर बेच देते है।

बता दे,पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पनियहवा ढाला के पास से चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो अभियुक्तों जैकी शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा साकिन पटेसरा (मदनपुर) थाना नौरंगिया जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) विकास कुमार मध्देशिया पुत्र स्व0 रामअवदध शाह साकिन पटेसरा थाना नौरंगिया जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन सहित चोरी के एक अदद लैपटाप, एक अदद टैबलेट,12 अदद एन्ड्राएड मोबाइल ( कुल कीमत लगभग-247000 रुपये) तथा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2200 रुपये नगद बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 137/22 धारा 41/411 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 138/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह हुआ बरामदगी-

1. लैपटाप-LENOVO.G5-30-MODEL80G0
2. TABLET.SAMSUNG GALAXY TAB-A7104
3.REALME-MODEL RMX3261 C12 IMEI N0.865706054828476
4.INFINIX.SMART5- IMEIN0.353153648772341.
5.INFINIX.HOTMSNFC-IMEIN0.366897810959329
6. REDMI9A- IMEI N0.867498056797788
7. REALME C20-IMEI NO-867995056184412162
8. REDMINOTE8.IMEI NO-866131042466454
9. REALME-IMEI NO-8670354612501810
10. REALME6A-IMEI NO-7523151832461914.
11. REDMINOTE7.IMEI NO-8653786089301235
12.VIVO-V19- IMEI NO-8687640651365320
13. INFINIX.HOT9- IMEI N0.3668364812150911
14.VIVO-Y11- IMEI NO-8688701215081041
15.घटना मे प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल BR 22 AU-0381
16. 2200 रुपया नगद।
17.एक अदद तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

यह टीम दिलाई कामयाबी: प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान थाना हनुमानगंज, का0 शशिकेश गोस्वामी, का0 यशवन्त यादव ,.का0 अजीत यादव,का0 मनोज कुमार सिंह ,का0 विवेकानन्द पटेल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking