Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 15, 2022 | 7:34 PM
787
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही/कुशीनगर। शुक्रवार के तड़के जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के बेलवारी टोला में एक गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवती का शव पेड़ से हुआ पाया गया। घटना की जानकारी होने के बाद अगल बगल के इलाकों में सनसनी फ़ैल गयी लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तड़के सेवरही थाना के बेलवारी टोला में एक गन्ने के खेत में युवती का शव पेड़ से लटका मिला। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटक रही लाल रंग की कुर्ती और काले रंग की सलवार में एक युवती के शव पर पड़ी जिसके बाद गांव में सनसनी फ़ैल गयी, घटना की जानकारी मिलते आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए हुए और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से युवती के शव को निचे उतरवाया। युवती के शरीर पर किसी भी प्रकार का चोट का निशान नहीं मिला है, आपको बता दे खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। लोगों में हत्या कर शव यहां लटका दिए जाने की चर्चा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सेवरही