advertisement

हेतिमपुर/कसया। बुद्ब इंटर कालेज के स्टडियम में चल रहे मुसाफिर अली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को दो अलग-अलग मैच खेला गया । जिसमे देवरिया और प्रयागराज एवं बनारस और कुशीनगर बीच खेला गया। जिसमें पहला मैच देवरिया बल्लेबाजी करते हुए 20 ओभर में 182 रन का टारगेट दिया। जबाब में प्रयागराज की टीम ने 164 रन पर ही सिमट गई। 18 रनों से देवरिया जीत हासिल की। बनारस और कुशीनगर के बीच हुआ जिसमें 6 विकेट से बनारस ने जीत हासिल की।अखिलेश ने सर्वाधिक 82 रन बनाया ।अंपायर सतीश और दिनेश ने किया तथा कमेंट्री सचिन और विशाल ने किया ।मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रियेश त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बल्लेबाजी करके मैच का शुरुवात कराया।

इस दौरान अरविंद श्रीवास्तव , मनोज पांडेय , आशिक अली , सहिम ,आफताब , शशांक त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।