खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा लखुआ- लखुई में बिजली पोल सड़क पर गिरने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने सड़क पर गिरे पोल को हटवाकर आवागमन बहाल कराया है। इसी तरह छितौनी के अगल- बगल के क्षेत्रों में सप्लाई तार पर पेड़ गिरने से बिजली बाधित है। विभाग सप्लाई बहाल करने में जुटा हुआ है।
खड्डा क्षेत्र में मंगलवार की रात में चले तेज आंधी व बारिश के वजह से लखुआं में दो बिजली का पोल गिर जाने के वजह से लखुआ-विशुनपुरा-सिसंवा मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सुबह मौके पर पहुंचे महताब आलम, कुलेश मिश्रा, सीताराम कुशवाहा , नरसिंह कुशवाहा, पन्नेलाल यादव, सागर पासवान आदि ने बिजली विभाग के कर्मचारी यासीन व शुकुरूल्लाह को बुलाकर पोल हटाकर रास्ता साफ करवाया जिससे आवागमन शुरू हो सका। ग्रामीणों ने एसडीओ खड्डा से दूरभाष पर बात कर विद्युत पोल को सही कराने की मांग किया है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…