Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 22, 2022 | 10:43 PM
756
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शनिवार को आबकारी विभाग ने एक साथ तीन थाना क्षेत्रों में कच्ची के ठिकानों पर छापेमारी कर दो धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए पचास लीटर कच्ची जहा बरामद किया है वही पाच सौ किलो लहन को नष्ट किए हैं।
बिलम्ब से मिली जानकारी के मुताबिक अमरनाथ काश्यप आबकारी निरीक्षक क्षेत्र संख्या चार,हेड कांस्टेबल ,कृपा शंकर दुबे, राजेश कुमार शर्मा,धर्म सिंह, महिला कांस्टेबल कुमारी सोनी को साथ लेकर तरया सुजान थाना क्षेत्र के हफूआ वालीराम, हफुआ चत्रुभुज,सलेमगढ़ पेठानी टोला,थाना क्षेत्र सेवरही के,दमकल चौराहा,थाना तुर्कपट्टी के दोघरा मुसहरी पट्टी,सपाही टड़ावा में शनिवार को छापेमारी कर थाना तर्कपट्टी के उक्त जगह से एक महिला,और एक पुरुष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया है।
जानकारी हो एक साथ हुए इस छापामारी से कच्ची के कारोबारियों में हड़कंप मच चुका है।
आबकारी निरीक्षक अमरनाथ काश्यप ने बताया की यह कार्यवाही नियमित रूप से आगे भी चलता रहेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान तुर्कपट्टी सेवरही