News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: चोरी की ग्यारह अदद मोटर साईकिल व अन्य सामान के साथ पाँच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jul 5, 2021  |  5:26 PM

1,790 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: चोरी की ग्यारह अदद मोटर साईकिल व अन्य सामान के साथ पाँच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
  • वाहन चोर गैंग का खुलाशा
  • स्वाट टीम,सर्विलांस व कसया पुलिस की संयुक्त कामयाबी

कुशीनगर। जनपद में सोमवार को सचिन्द्र पटेल की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमे पाँच शातिर वाहन चोरो के निशानदेही पर चोरी की ग्यारह मोटरसाइकिल के साथ अन्य समान भी बरामद किया गया है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट, सर्विलांस व थाना कसया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर पुलिया के पास से पाँच शातिर वाहन चोरो को उस समय गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। जब वह किसी घटना को अंजाम देने के लिये इकठ्ठा हुये थे।

पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान जुबेर आलम पुत्र खलील अंसारी निवासी बतरौली वाजार थाना कुवेरस्थान कुशीनगर, राजू अंसारी उर्फ मैनुल्लाह पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी दुधई महिहरवा थाना विशुनपुरा कुशीनगर, नीरज यादव उर्फ अनुराज यादव पुत्र जितेन्द्र यादव सा0 उपरोक्त, ,औरगंजेब उर्फ गोलू पुत्र जाकिर हुसैन निवासी शिवपुर बुजुर्ग थाना कसया कुशीनगर, दिलीप कुमार चौहान पुत्र सजन लाल निवासी भगईचा थाना दुधारा जिला संतकबीरनगर के रूप में हुई है। पकड़े गये अभियुक्तो के निशादेही पर भिन्न-भिन्न स्थानों से ग्यारह अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सनद हो की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के मार्ग -दर्शन में लगतार जिला पुलिस अपराधियो पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये बेताब है।

यह हुई बरामदगी

चोरी की ग्यारह अदद मोटर साईकिल क्रमशः-

(1)वाहन सं0 UP57Q1266 चेचिस न0 MBLHA11ATG9E3450 इंजन न0 HA11EJG9E07112 व
(2)मो0सा0 न0 UP57AL-5528 चेचिस न0 MBLHAR200JG इन्जन न0 HA11ENJGD13610 व
(3) मो0सा0न0 BR28V5417 चे0न0 MBLHAW024KHE02325 इन्जन न0 HA11ENKHE04382 व
(4)मो0सा0न0 UP56K5302 चे0न0 MDLHA10AWDHD63266 इ0न0 HA10ENDHD21569 B व
(5)मो0सा0न0 अज्ञात चेचिस न0 MBLHA10A6EHD21098 व
(6)मो0सा0 एचएफ डीलक्स चे0न0MBLHAR234H9 D30312 व इ0न0 HA11ENH9009653
(7)स्प्लेन्डर प्रो चे0न0 MBLHA10A3EHF21293 इ0न0 HA10ELE
(8)स्प्लेन्डर चे0न0 MBLHA10EJ9HE20 इ0न0 HA10EA9HE64613 व
(9)एचएफ डीलक्स चे0न0MBLHAR 230JH08732 ,इ0न0 HA11EN0HA17454
(10)एचएफ डीलक्स चे0न0 MBLHA11EWC9J38859 इ0न0 HA11EFC9J42157
(11)अपाची न0 UP53E6393 चे0न0 MD634KE41F2F53077 व स्टील का स्टैण्ड लम्बा 06 पीस , पीतल का कलस 04 पीस ,स्टील स्टैण्ड चौकोर 6 पीस ,स्टील गोल स्टैण्ड 06 पीस ।

कामयाबी दिलाने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना कसया ,उ0नि0 रवीन्द्र यादव , उ0नि0 सैयद वसी हैदर जैदी ,उ0नि0 अजय कुमार पटेल,उ0नि0 अमित शर्मा स्वाट टीम प्रभारी,हे0का0 मुबारक अली स्वाट टीम ,हे0का0 सुशील सिह स्वाट टीम ,का0 अशोक कुमार सिह स्वाट टीम ,का0 शिवानन्द सिह स्वाट टीम ,का0 रणजीत यादव स्वाट टीम ,का0 सचिन कुमार स्वाट टीम,का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम ,का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम , का0 अभिषेक कुमार यादव सर्विलांश टीम , हे0का0 कमलेश कुमार ,का0 विकाश यादव ,का0 विनय यादव,का0 शेरबहादुर सिंह थाना कसया कुशीनगर की भूमिका सराहनीय रही।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking