

कुशीनगर। विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे छह युवकों से 4.15 लाख रुपये की ठगी का मलमा प्रकाश में आया है. घटना जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र का है जहाँ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर छह युवकों से 4.15 लाख रुपये व पासपोर्ट की ठगी हुई है। पुलिस ने भी अब मामले को संज्ञान में लेते हुआ मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले के गांव दोगरी मिश्र, मटियरा जगदीश व कठगरा, थाना लार के अमित भारती, बेचू प्रसाद, दिलीप कुमार, ब्रजेश प्रसाद, संदीप यादव व सत्यप्रकाश कुशवाहा विदेश में नौकरी करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने पटहेरवा थाना के गांव रहसू बाजार के शैलेश सिंह से संपर्क किया था। आरोपी ने पीड़ितों को पंद्रह दिन में विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 4.15 लाख रुपये व पासपोर्ट ले लिया लेकिन वह विदेश नौकरी के लिए नहीं भेजा। पीड़ित जब उनसे संपर्क किये ते वो पीड़ितों को डरने धमकाने लगा. अब पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर मदद की गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।