कुशीनगर। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 10 .07. 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय न्यायमूर्ति नीरज तिवारी प्रशासनिक न्यायाधीश कुशीनगर उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं विजेंद्र सिंह जनपद न्यायाधीश कुशीनगर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति नीरज तिवारी द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण दिए गए।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10927 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें फौजदारी के 2143 वाद तथा जुर्माने के रूप में 158320 रुपये को राजकिय कोष में जमा कराया गया। मोटर दुर्घटना के 45 वाद का निस्तारण एवं मृतकों तथा घायलों के आश्रितों को एक करोड़ 75 लाख 74 हजार मुअवाजा दिलवाया गए। पारिवारिक न्यायालय द्वारा 41 वादों का निपटारा तथा पीड़ित पक्ष को ₹2563500 दिलाया गया। इस अदालत में 281 बैंक ऋण वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 1 करोड़ 11 लाख 31 हज़ार184 टोकन मनी के रूप में ऋण धारियों से वसूल की गई। प्रशासनिक न्यायालय द्वारा 7850 वादों तथा 324 राजस्व वादों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर अविनाश चंद्र त्रिपाठी, विनय कुमार, विवेकानंद त्रिपाठी, विनोद कुमार जायसवाल, राजेश उपाध्याय, रविंद्र कुमार, राम इच्छुक यादव, विजय कुमार हिमांशु, गौरव शर्मा, श्याम मंडल जायसवाल, अमित कुमार तिवारी, रविकांत यादव , प्रशांत कुमार, अमन कुमार श्रीवास्तव , शैलेश पांडे, श्रीमती शबीना खान , मनीष कुमार यादव, सुश्री करिश्मा जायसवाल , राम प्रकाश दीक्षित, त्रिपुरारी मिश्र एवं काफी संख्या में अधिवक्ता गण तथा वादकारी गण उपस्थित थे।
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…