Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 30, 2021 | 9:00 PM
587
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। शुक्रवार को नगर स्थित सेलिब्रेशन लॉन में आर.के. बॉक्सिंग क्लब द्वारा मिशन शक्ति महिला राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाजों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा व विशिष्ट अतिथि हाटा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एल. बी. यादव रहे।कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज प्रिया कुशवाहा जो अपने मुक्के के दम पर आइटीबीपी में चयनित होने तथा फोर्थ यूथ महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप सोनीपत(हरियाणा) में कांस्य पदक प्राप्त कर इंडिया कैंप में चयन होने पर आंचल सिंह को उपहार व चेक देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि आर.के. बॉक्सिंग क्लब के कोच राजेश कुमार गुप्ता की मांग पर उन्होंने खिलाड़ियों के लिए रिंग व खेल सामग्री दिया जाएगा जिससे क्षेत्र की प्रतिभाएं खेल की दुनिया में नाम रोशन कर सकें।
विशिष्ट अतिथि हाटा चिकित्सा प्रभारी डॉ एल.बी. यादव ने कहा कि आर.के. बॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ियों को चिकित्सा सहित अन्य समस्याओं का निदान किया जाएगा।कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉ बी.के. सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जायसवाल, महमूद खान, एडवोकेट शमशाद खान, डॉक्टर एस एल खान, राम हरक सिंह, जयप्रकाश जयसवाल, आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन लेखपाल संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मारकण्डेय गुप्ता ने किया।
सेलिब्रेशन लॉन के ऑनर शादाब खान का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। आरके बॉक्सिंग क्लब के कोच व सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने सभी अतिथि गणों का व खिलाड़ियों और उनके परिवारजनों का आभार प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Topics: हाटा