News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: शरद कालीन गन्ना बुआई के लिए आठ जिलों को 13 लाख सिंगल बीड्स आबंटित

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 12, 2022 | 7:56 PM
597 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: शरद कालीन गन्ना बुआई के लिए आठ जिलों को 13 लाख सिंगल बीड्स आबंटित
News Addaa WhatsApp Group Link

कसया/कुशीनगर। लगातार बरसात के चलते खेतों में जल भराव होने से शरद कालीन गन्ने की बावग में देरी को देखते हुए गेंदा सिंह गन्ना पाजनन एवं शोध संस्थान सेवरही ने आठ जनपद के गन्ना किसानों के लिए 13 लाख सिंगल बीड्स एक आंख का टुकड़ा आबंटित किया है।उक्त जानकारी देते हुए उप्र गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र कूड़ाघाट गोरखपुर के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने देते हुए बताया कि आठ जिलों को उप्र गन्ना आयुक्त कार्यालय से आबंटित हुआ है।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

जिसमें को लख 14201 देवरिया 20 हजार, कुशीनगर 1 लाख, गोरखपुर 20 हजार, महराज गंज 20 हजार, मऊ 10 हजार, बस्ती 60 हजार, बलिया 10 हजार, आजमगढ़ 20 हजार और कोशे 13235 देवरिया 2 लाख, कुशीनगर 2.5 लाख, मऊ 2 लाख, बलिया 2 लाख, आजमगढ़ 2 लाख आबंटित हुआ है। कहा कि किसान सिग्नल बिड्स लेकर खलिहान या ऊंचे स्थान पर अपनी आवश्यकता अनुसार क्यारी बना कर एक आंख की गेड़ी काटें और हेक्सटॉप के घोल से उपचारित करें और नर्सरी डाल दें। आठ दिन में अंकुरित हो जाएगा। एक माह में धान की तरह पौधे तैयार हो जायेगे और नवम्बर माह में खेत खाली होते रोपाई करा दें। इससे बावग नहीं पिछडेगी और उपज भी भरपूर होगी। जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 6389025383 पर बात कर सकते हैं। एक कुंतल बुआई के लिए मात्र 5 से 6 कुंतल बीज लगेगा। एक आंख का टुकड़ा 14201 का 1. 60 रुपये और 13235 का 1.20 रुपया पड़ेगा। महिला समूहों द्वारा भी पौधे तैयार कराए जा रहे हैं। किसान बीज के लिए अपने क्षेत्रीय पर्यवेक्षक या विकास कार्यलय से संपर्क करें।

Topics: सेवरही

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking