Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 7, 2022 | 8:12 PM
836
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही/कुशीनगर | जिले के सेवरही रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं शव को कब्जे में लेकर मृतक का पंचनामा भरने की कार्यवाही की। मृतक की पहचान तमकुहवा, धनहा पश्चिमी चंपारण निवासी गोविंद गिरी (35) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, गोविंद गिरी निवासी तमकुहवा, धनहा पश्चिमी चंपारण बुधवार को अपने ससुराल हीरा गिरी के घर पकड़ियार पश्चिम पट्टी,सेवरही आया था। उसकी पत्नी पहले से मायके में है। बताते हैं कि पत्नी से किसी बात को लेकर उसका बुधवार की शाम को विवाद हुआ। इसके बाद वह घर से निकल गया। ससुराल वालों को लगा घर चला गया होगा। सुबह पुलिस ने उसकी आत्महत्या की जानकारी दी। सेवरही पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सेवरही