Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 19, 2023 | 2:18 PM
3051
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। प्यार अंधा होता है. यह कहावत यूं ही नहीं बनी. इसमें अक्सर लोग रिश्ते नाते और अहसान भुला देते हैं. इतना ही नहीं कई बार यह प्यार किसी की जान भी ले लेता है. ऐसा ही एक मामला कुशीनगर के सेवरही क्षेत्र में उस समय सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, सेवरही थाना क्षेत्र के पिपराघाट टोला नरवाजोत में एक पिता ने झूठी शान के खातिर अपनी ही बेटी की जान इसलिए ले ली, क्योंकि उसका किसी लड़के से प्यार प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने रविवार को मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना में पुलिस ने तीन संदिग्धों को भी हिरासत में ले लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा हर एक बिंदु की जमीनी तहकीकात किया। वही मातहत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष सेवरही,चौकी प्रभारी सेवरही के साथ स्वाट टीम कुशीनगर मौजूद है। खबर लिखे जाने तक घटना की विषय में आवश्यक जानकारियां ईकाठा की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की पुलिस हर एक बिंदु पर पैनी नजर लगाई हुई है, की आखरी मामला कया है।
बाहर हाल जो भी हो क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सेवरही