News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: भाजपा नेता विजय राय अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिये किया हवन – पूजन

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 7, 2022 | 7:35 PM
1037 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: भाजपा नेता विजय राय अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिये किया हवन – पूजन
News Addaa WhatsApp Group Link
  • पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेसियो का हुआ पुतला-दहन

कुशीनगर । तमकुहीराज विधानसभा के भाजपा नेता विजय राय द्वारा गौरीश्रीराम हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिये हवन पूजन किया गया।और प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चूक होने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चिन्नी समेत कांग्रेसियों का पुतला दहन किया गया।

आज की हॉट खबर- बाल दिवस पर विद्यालय में मची रही धूम, बच्चों ने...

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक पंजाब सरकार द्वारा की गई थी,जो किसी ना किसी बड़े षड्यंत्र की तरफ इशारा करती है। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में इतनी लापरवाही की बरती गई हो जिस तरीके से प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी प्रदर्शन करने वाले लोगों को दी गई एसपीजी को झूठा आश्वासन दिया गया कि रास्ता साफ है।
पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम था। जहां उन्हें 42750 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करना था।

मौसम में खराबी के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल तक नहीं जा सका। इस पर प्रधानमंत्री भटिंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होकर कार्यक्रम स्थल जा रहे थे। जिनके काफिले को हुसैनीवाला रास्ते के फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने जाम लगा कर रोक दिया। पाकिस्तान की सीमा से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर प्रधानमंत्री को करीब 20 मिनट तक प्रदर्शनकारियों ने रोके रखा। जिसके कारण प्रधानमंत्री को दिल्ली लौटना पड़ा।वही कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान मंदिर में विद्ववानों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना के लिये हवन पूजन किया गया।

इस दौरान धर्मेंद्र यादव, मिथलेश पटेल, ओमप्रकाश बरनवाल, बजरंग बहादुर खरवार, चंदन गिरी, अनिल राय,अनूप राय,राजू निषाद, कृष्ण मोहन, पवन शाह,मार्केंडेय शर्मा, बजरंगी पटेल, योगेंद्र कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, रामनरेश पटेल, राजेन्द्र प्रसाद ,लखीचंद,जितेंद्र शर्मा,बृजमोहन, आदि लोग मौजूद रहे।

Topics: तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking