कुशीनगर। विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है, इसमें रैली और बैठकों का काम हमे वर्चुअल ही करने है। इसके लिये भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर की सारी तैयारी पूरी है। यह चुनाव पिछले सभी चुनावों से भिन्न और महत्वपूर्ण है।जहां इस चुनाव में प्रचार के तरीके पूरी तरह से अलग और वर्चुअल होने जा रहा है वहीं इस चुनाव में भाजपा फिर 325 से अधिक सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में पुनः सरकार बनायेगी।
यह बातें भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर जिला महामंत्री और बूथ प्रबंधन योजना के जिला प्रभारी सन्तोष दत्त राय ने बूथ प्रबंधन को लेकर पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा। उन्होंने कहा कि कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी के जिला, मण्डल, शक्ति केंद्र, बूथ, पन्ना प्रमुख, सभी मोर्चों और विभागों के जिला से लेकर शक्ति केंद्र और बूथों के करीब दो लाख पचास हजार सक्रिय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का डाटा कार्यालय के पास उपलब्ध है । जिससे चन्द घण्टों की पूर्व सूचना पर एक विशाल वर्चुअल सभा करने में पार्टी पूरी तरह तैयार और सक्षम है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रन को देखते हुए चुनाव में सभी कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकाल और चुनाव आयोग के नियमो का पालन करते हुए जन सम्पर्क करें।सभी बूथों पर व्हाट्सएप ग्रुप बन चुके है,इन ग्रुप में सभी जानकारियां और सरकार की उपलब्धियों को रोज अपडेट करते रहे,ताकि हमारी बात बूथ के हर व्यक्ति तक पहुच सके।
इस अवसर पर जिला मंत्री व पडरौना विधानसभा के बूथ प्रबंधन योजना के प्रभारी विवेकानंद शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी वरुण राय, पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री सुशील शर्मा, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख भीखम प्रसाद, अरुण कुमार राय, दीपक चौबे,अमर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…