Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 4, 2022 | 9:04 PM
511
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के भैंसहा गांव के सामने गुरुवार को गंडक नदी में नाव से लकड़ी पकड़ रहे दो लोग नांव पलटने से डूबने लगे, दुसरे नाव वालों ने किसी तरह दोनों को बचाया।
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी रमाकांत और कैलाश मल्लाह गुरुवार को निजी नांव लेकर नदी में लकड़ी निकाल रहे थे तभी नांव पलट गई और दोनों तेज धारा में बहने लगे, किसी तरह लकड़ी के सहारे जान बचाते हुए मदद की गुहार लगाई। कुछ दूरी पर मौजूद अन्य नाविकों ने उन्हें देख बचाव के लिए नाव से पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।