कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की अधिसूचना कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 04-02-2022 को सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी , तथा उसी दिन से प्रातः 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिसमे भीड़ की संभावना बनी रहती है, जिसके मद्देनजर नामांकन दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अधिकारीगण को नामित किया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा 329 खडडा का नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 9 न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायिक पडरौना कुशीनगर में होगा। विधान सभा 330 पडरौना का नामांकन कक्ष संख्या 13 न्यायालय उप जिलाधिकारी पडरौना कुशीनगर में, विधानसभा 331 तमकुहीराज का नामांकन कक्ष संख्या 14 न्यायालय डीडीसी कुशीनगर में, विधानसभा 332 फाजिलनगर का कक्ष संख्या 15 न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कुशीनगर में, विधानसभा 333 कुशीनगर का नामांकन न्यायालय चकबंदी अधिकारी कुशीनगर में, विधानसभा 334 हाटा का नामांकन कक्ष संख्या 10 न्यायालय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कुशीनगर में होगा तथा विधानसभा 335 रामकोला (अ0ज0) का नामांकन कक्ष संख्या 12 न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुशीनगर में किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लिंगम ने बताया कि नामांकन दौरान कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर राकेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी हाटा (न्यायिक), रविन्दरनगर चौराहे पर गोपाल शर्मा डिप्टी कलेक्टर को मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है, जो माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे साथ ही उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि मजिस्ट्रेटों के साथ क्षेत्राधिकारी स्तर के पुलिस अधिकारी को नामांकन परिसर तथा नामांकन परिसर के बाहर आवश्यकता अनुसार पर्याप्त पुलिस/ पीएसी बल लगाकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…