Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 2, 2022 | 1:12 PM
949
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शराब तस्करो की पुलिस के आँख में धूल झोंकने की कामयाबी हनुमानगंज पुलिस के पैनी नजर से नही बच सकी। मुकामी पुलिस ने यूरिया के बोरा में छिपा कर पीकप वाहन से ले जाई जा रही अंगेजी शराब की खेप को बरामद करते हुए दो शराब तस्कर को उस समय दबोचा है। जब वह उसे उच्चे दामों में बिक्री के लिए बिहार प्रदेश ले जाने के फिराक में लगे थे।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के सकुशल पर्यवेक्षण व संदीप वर्मा क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर पनियहवा पिकेट के पास बिहार जाने वाले हाईवे पर सघन बैंकिंग के दौरान एक महेन्द्रा बोलेरो पिकप से पच्चीस पेटी अंग्रेजी शराब 8 PM कुल 1200 पाउच प्रत्येक पाउच में 180 ML व 05 पेटी बीयर किंगफिशर प्रत्येक पेटी में 24 कम 500 ML व IPL यूरिया 27 बोरी प्रत्येक बोरी में 45 KG व एक अदद चार पहिया वाहन महिन्द्रा पीकअप बोलेरो फर्जी नम्बर प्लेट BR 06 GE 1628 लगी हुयी व एक अदद नम्बर प्लेट BR 06 GE 1629 के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअल्स) 86/22 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान विरेन्द्र प्रसाद पुत्र गौरीशंकर उम्र 47 वर्ष निवासी मनियारीयाना सीकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण भुआल गुप्ता पुत्र रघु गुप्ता उम्र 54 वर्ष निवासी कुकुरा थाना सीकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण के रूप में हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: प्र0नि0 संतोष कुमार यादव,उ0नि0 अजय कुमार सिंह,का० शशिकेश गोस्वामी, यशवन्त यादव, प्रदीप कुमार यादव,का0 सोनू यादव थाना हनुमानगंज।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज