Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 26, 2021 | 6:06 PM
874
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा चलाए जा रहे हैं। ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को गुरवलिया/मठिया में आयोजित किया गया। जिसका मुख्यातिथि हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक चमन यादव रहें हैं। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। चमन ने पूर्वर्ती सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज गांव की गरीब नौजवान किसान के हित में प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना किसान क्रेडिट निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना, किसान सूर्योदय योजना के तहत किसानों के हित सरकार कार्य कर रही है। लेकिन पिछली सरकार में 70 साल राज करने के बावजूद भी गांव की गरीब जनता किसान नौजवान के बारे में नहीं सोची। पूर्वर्ती सरकार में माफिया खुलेआम घूमते थे आज योगी के सरकार में सलाखों के पीछे हैं।
विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष विद्याधर ओझा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया। मंडल महामंत्री नूतन मिश्रा,कार्यक्रम का आयोजक त्रिलोक मिश्रा रहे। इस दौरान सुरेश कुशवाहा, हरेंद्र तिवारी,सतीश राय, अनिल चौरासिया, सुरेंद्र मिश्रा,अजीत मिश्रा,ओम प्रकाश खरवार, वीर बहादुर गोंड, पिंटू चौरासिया, वीरेंद्र ठाकुर,मिथलेश तिवारी,सुनील चौरासिया, धनंजय मिश्रा, संदीप गुप्ता,मुन्नीलाल शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
सोनू गुप्ता/न्यूज अड्डा
Topics: तमकुहीराज