Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 4, 2022 | 8:34 PM
717
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। हनुमानगंज पुलिस टीम ने मंगलवार को छितौनी प्लेटफार्म के पास जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई में जुटी है।
हनुमानगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस टीम ने मुखवीर की सूचना पर छितौनी प्लेटफार्म के पास जुआ खेलते जाबिर अली नगर पंचायत छितौनी, राकेश, संदीप, अरमान निवासी बुलहवा एवं मकसूदन निवासी बोधीछपरा तथा सुनील गुप्ता निवासी जोकहिया, बुलहवा बाजार को 52 ताश के पत्ते, मालफंड 24 सौ रुपए सहित सभी के पास से तलाशी के दौरान नकद 6200 रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक चन्द्रेश्वर सिंह, उप निरीक्षक राजेश शाही, हेकां.अमृत कुमार सिपाही प्रदीप यादव, लव कुमार, संदीप यादव, छांगुर यादव, विजय यादव शामिल रहे। इंस्पेक्टर श्री चौहान ने बताया कि जुआ खेलते 6 अभियु
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा हनुमानगंज