

- मौत की खबर सुनकर परिजनों में मचा कोहराम
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सौरहा खुर्द पेट्रोल पंप के पास सब्जी लदी मैजिक गाड़ी की ठोकर लगने से बाइक से भाई के साथ परीक्षा देने जा रही बहन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में भाई भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
छितौनी नगर निवासी प्रभुनाथ गुप्ता की पुत्री सीमा गुप्ता 21 वर्ष अपने भाई हेमंत गुप्ता के साथ शुक्रवार की सुबह बाइक से गोरखपुर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा देने जा रहीं थी। नौरंगिया – कप्तानगंज मार्ग पर स्थित चरिघरवा पेट्रोल पंप के सामने कप्तानगंज की तरफ से सब्जी लाद कर आ रही मैजिक गाड़ी ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया। बाइक पर बैंठी सीमा गुप्ता बाइक से गिर गईं और उनका सर फट गया और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
भाई हेमंत गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए। गांव के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा भेजवाया। मौके से भाग रहे मैजिक गाड़ी को ग्रामीणों ने खैरटिया चौराहे से पकड़ कर ड्राइवर सहित गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चलें की सीमा गुप्ता की महज छ: माह पहले ही महराजगंज जनपद के गोपाला गांव में शादी हुई थी। वह ससुराल से एससी परीक्षा की तैयारी के लिए एक माह से मायके आई हुई थी।शुक्रवार को परीक्षा देने जाते समय सड़क हादसे की शिकार हो गयी। मौत की खबर सुनते ही मायके सहित ससुराल में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मैजिक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।